Apple iPhone 15 :  नए फीचर्स के साथ लांच हुई आईफोन 15 सीरीज, जानिये क्या है खास 

Google Image | Apple i Phone 15



Noida Desk :  लम्बे समय से iPhone 15 के प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय एपल पार्क में हो रहा है। कंपनी ने इस साल अपने इवेंट का नाम ‘वंडरलस्ट’ रखा है। एपल ने इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है।
 

ये हैं फीचर्स और दाम
आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,230 रुपये से शुरू होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 74,518 रुपये से शुरू होगी। आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है, जो 2 माइक्रोन पिक्सल को कवर कर सकता है। 24MP सेकेंडरी कैमरा है, जो कमाल की तस्वीरें ले सकता है। फ्रंट 12 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ ब्राइटनेस 2000 निट्स की है। इसमें 24MP कैमरा पोर्टेट है, जो कैमरा लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा। 4K वीडियो ले सकता है। आईफोन 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन है और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन साइट मिल रहा है।

ये हैं खूबियां
आईफोन 15 प्लस का फाइड माई 14 देशों में काम करेगा और ये बिना सेलुलर सर्विस के काम कर सकेगा। इसमें यूएसबीसी पोर्ट मिलेगा, जिससे चार्जिंग के साथ साथ डेटा ट्रांसफर, ऑडियो, वीडियो ट्रांसफर कर पाएंगे। इसी से एयरपॉड और वॉच को भी चार्ज कर सकेंगे।

अन्य खबरें