Air Pollution: एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे खराब, बुलंदशहर में बुरा हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर खत्म नहीं हो रहा है। मंगलवार को जारी आंकड़ों में भी कुछ नहीं बदला है। गाजियाबाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे प्रदूषित शहर रहा। हालांकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हालात पहले जैसे ही बने हुए हैं।
प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर’ के मुताबिक, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 440 दर्ज किया गया। बुलंदशहर में एक्यूआई 454, दिल्ली में 377, नोएडा में 424 और बागपत में 390 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 410, हापुड़ में 218, फरीदाबाद में 383, गुरुग्राम में 363, आगरा में 340, बल्लभ गढ़ में 385 भिवानी में 325 और मेरठ में 455 रिपोर्ट किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई 0-50 के बीच 'अच्छा, 51-100 के बीच 'संतोषजनक, 101-200 के बीच 'सामान्य, 201-300 के बीच 'खराब, 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब और 401-500 के बीच 'गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

अन्य खबरें