Delhi : ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, परिजनों ने दी बड़ी जानकारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने शनिवार की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान पीसीआर वैन में अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में 55 साल का तेजपाल सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात था। तेजपाल ने 1986 में दिल्ली पुलिस ज्वांइन की थी। फिलहाल वो दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहते थे। तेजपाल दिल्ली पुलिस के पीसीआर में तैनात थे।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे एएसआई तेजपाल ने पीसीआर वैन में अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। यह जानकारी जब मृत के परिजनों को दी गई तो परिवार के हडकंप मच गया। शुरूआती जांच मंे पता चला है कि यह पुलिसकर्मी कुछ समय से पारिवारिक समस्या में था। इसलिए आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें