दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल : गृह मंत्रालय ने 19 अफसर इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट

Google Image | Symbolic Image



New Delhi : दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें जॉइंट पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डिप्टी पुलिस कमिश्नर रैंक के आईपीएस अफसर शामिल हैं। शुक्रवार की दोपहर गृह मंत्रालय ने तबादला सूची जारी की है। खास बात यह है कि स्थानांतरण से प्रभावित हुए इन आईपीएस अफसरों में ज्यादातर को हाल ही में पदोन्नति मिली हैं।

इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
वर्ष 1998 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को पदोन्नत करके स्पेशल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्हें पुलिस कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस धीरज कुमार को ज्वाइंट सीपी क्राइम से ज्वाइंट सीपी लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी दी गई है। वर्ष 2004 बैच की आईपीएस अजीत कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी लॉजिस्टिक से ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज भेजा गया है। वर्ष 2005 बैच के आईपीएस विजय सिंह अभी तक दिल्ली पुलिस एकेडमी के संयुक्त निदेशक थे। उनको पदोन्नत करके एकेडमी का डायरेक्टर बना दिया गया है।

अन्य खबरें