राहत: बारिश बनी दिल्ली एनसीआर के लिए वरदान, तापमान और AQI में आई गिरावट

Google Image | बारिश से तापमान और AQI में आई गिरावट



नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में पिछले 4 दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान के साथ AQI में भी भारी गिरावट आई है। बारिश के दौरान भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक और भी बारिश हो सकती है। 

बारिश के कारण तापमान के अलावा प्रदूषण से भी एनसीआर के निवासियों को राहत मिली है। इस समय दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे आ गया है। जो पर्यावरण के लिए काफी खुशी की बात है। 


उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttar Pradesh Pollution Control Board) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को शाम छह बजे तक नोएडा सेक्टर-125 का एक्यूआइ 39 दर्ज किया गया। जबकि प्रदूषित तत्व पीएम-2.5 व पीएम-10 का औसतन स्तर 40 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब रहा। ऐसा मौसम में हो रहे बदलाव के कारण हुआ है। मौसम विज्ञानियों के माने तो यदि आने वाले दिनों में भी मौसम का यहीं मिजाज रहा तो वायु प्रदूषण के स्तर में और भी अधिक कमी आएगी।

अन्य खबरें