NCR Pollution Report : रविवार के मुताबिक आज कम है प्रदूषण, देखिए गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर का हाल

Google Image | Symbolic Image



Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण रविवार को मुताबिक सोमवार को थोड़ा बहुत सुधरा है, लेकिन अभी भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की वायु काफी जानलेवा है। लोगों को आंखों में जलन और सिर दर्द जैसी समस्या हो रही है। हालत यह हो गई है कि लोग वर्क फ्रॉम होम करने के लिए मजबूर हैं।

राष्ट्रीय राजधानी बनी गैस चैंबर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आंखों में जलन हो रही है। दमा और टीवी के मरीजों के लिए यह मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। हालांकि, रविवार के बजाय सोमवार को वायु प्रदूषण में कुछ सुधार हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि देर रात से चल रही तेज हवा के चलते वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। पर्यावरण विदों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक प्रदूषण में सुधार की संभावना बेहद कम है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार की रिपोर्ट
दिल्ली की एक्यूआई 357
फरीदाबाद की एक्यूआई 335
गुरुग्राम की एक्यूआई 320
गाजियाबाद की एक्यूआई 316
नोएडा की एक्यूआई 333
ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 310
बुलंदशहर की एक्यूआई 215

अन्य खबरें