Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार देर शाम से 3 छात्र लापता है। तीनों एक ही कुनबे के सदस्य हैं और रिश्ते में भाई लगते हैं। तीनों गुर्जर समुदाय से संपर्क रखते हैं। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने वेव सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।
बर्थडे पार्टी के लिए परिवार से मांगी थी इजाजत
परिवार के एक सदस्य संजय नागर ने बताया कि तीनों छात्र का नाम यश नागर, यीशु नागर और विशाल नागर है। तीनों कक्षा 6, कक्षा 7 और कक्षा 8 के छात्र हैं। संजय नागर ने बताया कि शनिवार की देर शाम को तीनों बच्चों ने अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए कहा था, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था। जिसका कारण यह था कि शाम के समय अंधेरा बहुत हो गया और सर्दी का मौसम है।
सुबह तक छात्रों का कुछ पता नहीं चला
संजय नागर ने बताया कि उसके बावजूद भी तीनों घर में बिना किसी को बताए बाइक लेकर घर से निकल गए थे। देर रात तक कोई वापस नहीं लौटा। तीनों बच्चे देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने छानबीन शुरू की। उसके बावजूद भी सुबह तक तीनों बच्चों को पता नहीं चला तो वेव सिटी कोतवाली में लापता का मुकदमा दर्ज करवाया है।
तीनों की उम्र 14 और 15 साल के बीच में
पुलिस ने बताया कि तीनों की उम्र 14 साल और 15 साल के बीच में है। इनमें से विशाल की पिता रिटायर्ड फौजी हैं और बाकी दोनों के पिता किसान हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वेव सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से विशाल और यीशु नागर गाजियाबाद के विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। यश नागर गाजियाबाद के रेडीकॉम स्कूल में क्लास सिक्स का छात्र है।