गाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत, दो घायल, तीनों चिपियाना गांव के

Tricity Today | नाले में गिरने से बाल- बाल बचा ट्रक, इसी ट्रक से हुआ हादसा।



Ghaziabad News : गाजियाबाद में जीटी रोड पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बेकाबू ट्रक सड़‌क किनारे एक खोखे को रौंदते हुए बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा। ट्रक में लोहे की चादर थीं। ट्रक की चपेट में आए तीन लोगों में एक की मौके पर भी मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना उस समय हुई जब ट्रक रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम से लोहे की चादर लेकर सिकंद्राबाद के लिए निकला था। जीटी रोड पर भाटिया मोड़ आरओबी ने पार करने के बाद ट्रक एक आल्टो कार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गया। लोहा मंडी के सामने ट्रक तीन दो पहिया वाहनों को रौंदता हुआ मकेनिक की दुकान में जा घुसा।

बाइक पर नंबर प्लेट लगवाने पहुंचा था रिंकू
दुकान पर बाइक रिपेयर कराने पहुंचे चिपियाना निवासी 35 वर्षीय रिंकू की मौत हो गई, जबकि मकेनिक राजू और अरविंद चोटिल हो गए। राजू और अरविंद भी चिपियाना गांव के रहने वाले हैं और लोहामंडी के सामने बाइक रिपेयर की दुकान चलाते हैं। राजू को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 40 वर्षीय अरविंद की हालत नाजुक होने के कारण उसका यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। अपाचे बाइक पर सवार होकर चिपियाना निवासी रिंकू नई नंबर प्लेट लगवाने पहुंचा था।

ट्रक बेकाबू होने के बाद ऐसे हुआ हादसा
पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक संख्या UP16NT4363 गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम से लोहे की चादर लेकर सिकंदराबाद के लिए निकला था। कवि नगर थाना क्षेत्र में भाटिया पुल के पास आगे चल रही एक ऑल्टो कार का बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक बाइक मैकेनिक राजू और अरविंद की दुकान में जा घुसा। दुकान पर राजू और अरविंद के अलावा चिपियाना गांव का रिकूं भी बाइक‌ रिपेयर करा रहा था। रिंकू की अस्प्ताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि राजू और अरविंद का उपचार चल रहा है।

चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार
हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को घटनास्थल से हटाने के लिए दो क्रेन लगाई गईं। राजू के रिश्तेदार अमित ने बताया कि ट्रक ने लोहा मंडी गेट-एक के पास सड़क किनारे स्थित तीन छोटी दुकानों - एक मैकेनिक की दुकान, एक पान-बीड़ी की दुकान और एक सैलून - को टक्कर मार दी। "ट्रक ने मेरे चाचा की मैकेनिक की दुकान को टक्कर मार दी, जिससे दुकान की टिन की छत का एक हिस्सा टूट गया और मोटरसाइकिल के पुर्जे जमीन पर बिखर गए।

अन्य खबरें