Ghaziabad News : एलीवेटेड रोड पर हुड़दंग और स्टंट करना मानों सिरफिरों का शगल बन गया है। आए दिन पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, पर लोग मानने को राजी नहीं हैं। अब रविवार शाम खोड़ा से बारात लेकर नंदग्राम जा रहे हुड़दंगियों को ही देखिए। हवालात में बंद इन युवकों ने एलीवेटेड रोड पर कब्जा कर लिया और कार की छत पर रखकर स्काई शॉट चलाते हुए बारात को यादगार बनाने के लिए कितने ही लोगों को परेशान किया। इंदिरापुरम थाना पुलिस की धड़कनें पीछे से आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के चलते बढ़ी हुईं थीं। धैर्य से काम लेते हुए पुलिस ने उस समय तो इन्हें बारात लेकर जाने दिया लेकिन सोमवार को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया।
दिल्ली से लौटने वाले थे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर लखनऊ से दिल्ली आने और जाने के लिए हिंडनबेस का इस्तेमाल करते हैं और फिर एलीवेटेड रोड के रास्ते दिल्ली जाते हैं। रविवार शाम मुख्यमंत्री दिल्ली से लौट रहे थे। उन्हें हिंडन से लखनऊ जाना था। एलीवेटेड रोड पर मुख्यमंत्री का रूट लगा हुआ था। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला आने से पूर्व खोड़ा से नंदग्राम बारात में जा रही लग्जरी गाडियों की फ्लीट यूपी गेट से एलीवेटेड रो पर चढ़ गई। सीएम के काफिल में समय था, इसलिए पुलिस ने इस फ्लीट को जाने दिया। फ्लीट में शामिल दो विंटेज कारों में से एक खुली कार में दूल्हा सवार था। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में कार सवार युवा चलती कार की खिड़कियों में लटकते देखे गए।
स्पीड कम होने से लग गया था जाम
पीछे से सीएम के काफिले के आने की खबर से पुलिस फिक्रमंद थी और बार लेकर जा रही फ्लीट की स्पीड अत्यंत कम होने के कारण एलीवेटेड पर वाहनों की कतारें लगने लगी थीं। लेकिन बारातियों के चेहरे पर इस बात का कोई शिगन नहीं। उन्होंने कार की छत पर रखकर स्काई शॉट चलाते हुए न केवल राहगीरों को परेशान किया बल्कि ग्रैप- दो की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। इनके पीछे फंसे कार सवारों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर धरपकड़
पुलिस ने एलीवेटेड रोड की सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर सोमवार को ताबड़तोड़ दबिश मारीं और पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से बरामद पांच गाडियां सीज कर दी हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ वाहन चालक सड़क पर गाड़ियों को रोककर आतिशबाजी करते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
ये पांच हुए गिरफ्तार
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मामले में खोड़ा के लोकप्रिय विहार निवासी आसिफ और वसीम के अलावा गौतमबुद्धनगर के मायचा गांव निवासी अनुज और लोनी की प्रेमनगर कालोनी निवासी नसीम और दिल्ली के मौजपुर इलाके में रहने वाले मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है। दो मॉडिफाइड विंटेज कारों समेत पांच कारों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया