महंगा न पड़े घर की सफाई करना, सेहत को हो सकता है खतरा!

|



दिवाली आ ही गई और घर की सफाई का खूब सारा काम भी... कुछ लोग बीते संडे दिवाली की सफाई कर चुके होंगे, तो कुछ आज और कल इसी काम में लगे रहेंगे. दिवाली एक ऐसा त्‍योहार है जिस पर हम सभी अपने घर का कोना-कोना चमका देते हैं. घर से हर गंदगी को निकाल बाहर करते हैं. इससे एक तो घर का माहौल अच्‍छा होता है, दूसरा घर साफ होने से सेहत और मन भी शांत रहता है... पर क्‍या आपने कभी सोचा है कि जब आप सफाई करते हैं, तो आपकी सेहत को खतरा भी हो सकता है! जी हां, कई बार सफाई करना भी पड़ सकता है महंगा. जानें कैसे-


ब्लीच से बच कर
हम अक्‍सर घर में सफाई करते समय फिनाइल या ब्‍लीच का इस्‍तेमाल करते हैं. इससे घर का कोना-कोना चमक तो जाता है, लेकिन कई बार यह खतरनाक साबित हो सकती है. फिनाइल या ब्‍लीच में इस्‍तेमाल किए जाने वाले कैमिकल हमें नुक्सान भी पहुंचा सकते हैं. जी हां, फिनाइल या ब्‍लीच में कई तरह के जहरीले कैमिलक होते हैं, जो आपको या परिवार में किसी और सदस्‍य को बीमार कर सकते हैं. इनसे सांस, पेट, लीवर, किडनी से जुड़ी की तकलीफें हो सकती हैं.

अन्य खबरें