Ghaziabad : मुरादनगर के सहबिस्वा मार्ग ईदगाह चैड़ा खड़ा पर बृहस्पतिवार को कक्षा 3 का एक छात्र नाले में गिर गया। छात्र घर के बाहर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते खुले नाले में गिर गया। छात्र करीब 8 घंटे तक नाले में पड़ा रहा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
गाजियाबाद के ईदगाह चैराहा पर रिक्शा चालक प्रवेश अपने परिवार के साथ रहता है। प्रवेश बृहस्पतिवार सुबह अपने काम पर गया था। घर पर पत्नी शहनाज, बेटी अनम, बेटा अमन और अनस मौजूद थे। बेटा अनस कक्षा 3 का छात्र है। बृहस्पतिवार को अनस पड़ोस के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने अनस की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
नाले के पास खेल रहा था अनस
काफी तलाश करने के बावजूद जब अनस नहीं मिला तो परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे ने बताया कि अनस नाले के पास खेल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने कीचड़ से भरे नाले में तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक तलाशने के बाद अनस का शव कीचड़ में मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
खुले नाले की वजह से हुआ हादसा
इस मामले के बाद अनस के परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि कॉलोनी के बीच में खुला नाला है, जिसे बंद करवाने के लिए कई बार मांग भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाले के खुले होने की वजह से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर एसओ सतीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कॉलोनी निवासी उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।
मदद का दिया आश्वासन
मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने तहसीलदार को मौके पर भेजा। पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की घोषणा की गई। नगर पालिका परिषद के अधिकारी अभिषेक कुमार ने भी पीड़ित परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया। परिवारवालों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।