CISCE Result 2024 : गाजियाबाद से 10वीं में अद्रिका और 12वीं में ऋषिका ने किया टॉप, जानिए कैसे की मेहनत 

Google Image | अद्रिका और ऋषिका परिवार के साथ



Ghaziabad News : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। पिछले साल की तरह इस साल भी गाजियाबाद का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। नेहरूनगर स्थित होली चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाली अद्रिका सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं में जिला टॉप किया है। वह गोविन्दपुरम में रहती है। 

डॉक्टर बनना चाहती है ऋषिका
अद्रिका के पिता योगेश्वर सिंह स्वास्थ्य विभाग में जिला प्रशासनिक अधिकारी हैं और मां गीता यादव कन्या वैदिक इंटर कॉलेज में प्रोफेसर हैं। सेंट पॉल की काव्या त्यागी 99.02 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। उधर, 12वीं कक्षा में साहिबाबाद के होली एंजल्स की छात्रा ऋषिका जैन 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहले स्थान पर रहीं। ऋषिका साहिबाबाद के राजेंद्रनगर में रहती हैं। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। हाल ही में उन्होंने NEET की परीक्षा दी है। वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। 

आर्यन ने हासिल किए 97 प्रतिशत अंक 
वहीं, सेंट जोसेफ के आर्यन 97 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। आर्यन नंदग्राम में रहता है। उनके पिता मानपाल चौहान एक डॉक्टर हैं। वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है।

अन्य खबरें