Junaid Akhtar
नोएडा
कनेक्ट विथ Junaid Akhtar
मैंने 2013 में अमर उजाला गाजियाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए रेलवे, स्पोर्ट्स और एजुकेशन की बीट कवर की। करीब एक साल बाद मेरा गाजियाबाद से दिल्ली ट्रांसफर हो गया। दिल्ली में मैंने मुस्लिम बीट और जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2016 में मेरा नोएडा ट्रांसफर हुआ। यहां मैंने क्राइम बीट पर लगातार करीब तीन साल काम किया। 2020 में लॉकडाउन के दौरान मुझे क्राइम के अलावा गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण और दूसरी बीट भी कवर करने का मौका मिला।