Tricity Today | यूपी- दिल्ली बार्डर पर राहुल गांधी
Ghaziabad News : संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस मना कर रही है, अलाउ नहीं कर रही है। एलओपी (नेता प्रतिपक्ष) होने के नेता मेरा अधिकार बनता है कि मैं जाऊं, मैं जा सकता हूं, मगर तब भी वो मुझे रोक रहे हैं। मैनें कहा कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं, पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं। मगर उन्होंने वो बात भी एक्सेप्ट नहीं की, और अब कह रहे हैं कि कुछ दिनों में अगर हम वापस आएंगे तो फिर वो हमें जाने देंगे। यह बातें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यूपी- दिल्ली बार्डर से दिल्ली लौटने के पहले कहीं
ये एलओपी के अधिकारों के खिलाफ है
ये एलओपी के अधिकारों के खिलाफ है, मुझे एलाउ किया जाना चाहिए। इस बीच राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी हाथ में उठाते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद जनसमूह को दिखाते हुए कहा कि “ये कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है। हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ। लोगों से मिलना चाहते हैं, मगर हमारा जो कॉन्स्टिट्यूशनल अधिकार है, एलओपी होने के नाते मेरा जो कॉन्स्टिट्यूशनल अधिकार है, उसको मुझे दिया नहीं जा रहा है।” राहुल बोले, ये नया हिन्दुस्तान है
कांग्रेस नेता ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि “ये नया हिन्दुस्तान है, कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म करने का हिन्दुस्तान है। उन्होंने जोर देकर रिपीट किया कि अंबेडकर जी के कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म करने का हिन्दुस्तान है, मगर हम लड़ते रहेंगे। इसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनका का काफिला वापस मुड़कर दिल्ली लौट गया।