अपडेट : संभल जाने के लिए दिल्ली से निकले राहुल और प्रियंका गांधी, NH- 9 पर गाजियाबाद पुलिस मुस्तैद

Tricity Today | एनएच- 9 पर पुलिस जगह - जगह बैरिकेडिंग कर चैंकिग कर रही है।



Ghaziabad News : संभल जाने के लिए दिल्ली से कांग्रेस का डेलीगेशन निकलने की सूचना मिली है। कांग्रेस के डेलीगेशन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शामिल हैं। कांग्रेसी डेलीगेशन को रोकने के लिए एनएच- 9 पर पुलिस जगह - जगह बैरिकेडिंग कर चैंकिग कर रही है। यूपी गेट, मॉडल टाउन, लाल कुंआ, डासना और मूसरी के अलावा हापुड़ जनपद में भी हाईवे पर जगह- जगह पुलिस वाहनों को चैक कर रही है।

संभल के रास्ते में आने वाले सभी जिले अलर्ट
मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पदीप नरवाल और प्रदीप सचिव सचिन चौधरी ने संभल में पीड़ित परिवारों से मिलकर बुधवार को राहुल गांधी के पहुंचने की जानकारी दिए जाने के बाद संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिंया ने डीएम और पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद समेत डीएम गौतमबुद्धनगर, डीएम बुलंदशहर और डीएम अमरोहा को पत्र लिखा है कि राहुल गांधी को संभल आने से रोका जाए। उन्होंने पत्र में कहा है कि 10 दिसंबर तक संभल जिल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगी हुई है, हालांकि पत्र में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी के आने की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं होने की बात कही गई है।

क्या है पूरा मामला
संभल में 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद विपक्ष के नेता लगातार संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभल जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। जिले में बीएनएस- 163 लागू है। 30 नवंबर को सपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भी यूपी गेट पर ही रोक लिया गया था। कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और उससे पूर्व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को छिजारसी टोल से लौटा दिया गया था।

अन्य खबरें