विधानसभा उपचुनाव : कल गाजियाबाद में रहेंगे योगी, पन्ना प्रमुखों की क्लास लेंगे, बाद में होगा रोड शो, त्यौहारों के चलते फेरबदल!

Tricity Today | CM Yogi Adityanath



Ghaziabad News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद में रहेंगे। उनका नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पन्ना प्रमुखों के संबोधन का कार्यक्रम है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बूथ सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 नवंबर को प्रताप विहार में रोड करने का कार्यक्रम आया था, जो बाद में 8 नवंबर का हो गया था। लेकिन इस बीच मतदान की तिथि 13 के स्थान पर 20 नवंबर हो जाने से सीएम का रोड शो का कार्यक्रम और पीछे खिसक गया है। माना जा रहा है कि योगी 15 नवंबर के बाद ही रोड शो करेंगे।

त्यौहारों के चलते ‌खिसक रहे कार्यक्रम
दिवाली से गंगास्नान तक लोग त्यौहारों में व्यस्त रहते हैं। कई दिन तक दिवाली में व्यस्त रहने के बाद पूर्वांचल वाले छठ पूजा में लग जाते हैं। चार दिन तक चलने वाला सूर्य की उपासना का यह महापर्व शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। इसके बाद लोग गंगा मेले के लिए जाना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में तमाम राजनैतिक दल जनसभा या रोड करने से बच रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की भी यही वजह मानी जा रही है।

अखिलेश ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
5 नवंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं को ही संबोधित किया था। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में अभी तक आमजन से जुड़ा एक भी बड़ा कार्यक्रम किसी राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित नहीं किया गया है तो उसके की वजह त्यौहार ही हैं। माना जा रहा है 16, 17 और 18 नवंबर को ऐसे कार्यक्रम की भरमार रहने वाली है। 18 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और फिर 20 नवंबर को मतदान होगा।

एनडीए ने इसलिए की थी मतदान हटाने की मांग
एनडीए की ओर से 18 अक्टूबर को ही चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर यूपी में मतदान की तिथि 13 के साथ पर 20 नवंबर करने की मांग की गई थी। इसके लिए बड़ी बजह यह बताई गई थी कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़े गंगा मेले का आयोजन होता है, मेले में काफी संख्या में लोगों के जाने से मतदान प्रभावित हो सकता है, इस बार कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर की है। चुनाव आयोग ने सुन ली और मतदान की तिथि बदलकर 20 नवंबर कर दी।

अन्य खबरें