Ghaziabad News : सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में बाजी मारकर भारत और गाजियाबाद का नाम ऊंचा कर दिया है। सबा इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं। उन्होंंने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को चुनाव में पटकनी दी। योग टीचर सबा हैदर 2022 में भी यह चुनाव लड़ी थीं, लेकिन मात्र एक हजार वोटों के अंतर से हार गई थीं। सबा हैदर में डेढ़ दशक से अमेरिका के शिकागो में रहती हैं और योग का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण देती हैं।
होली चाइल्ड स्कूल से की थी पढ़ाई
बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार सबा हैदर ने अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हुए होली चाइल्ड स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वह राम चमेली चड्ढा कॉलेज से बीएससी (गोल्ड मेडलिस्ट) सबा हैदर आगे की पढ़ाई के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) चली गईं। वाइल्ड लाइफ साइंसेज में एमएससी करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था।
2007 में शादी कर अमेरिका चली गईं
एमएससी तक पढ़ाई करने के बाद 2007 में बुलंदशहर के ओरंगाबाद कस्बे निवासी अली काजमी के शादी होने के बाद सबा हैदर अमेरिका चली गईं। सबा हैदर बेटा और बेटी, दो बच्चों की मां है। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के साथ- साथ उन्होंंने अमेरिका में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने का सिलसिला भी जारी रखा और स्कूल बोर्ड की मैंबर चुन ली गईं। योग ट्रेनर के तौर पर भी उन्होंने अपने सामाजिक दायरे में काफी इजाफा किया। सामाजिक सरोकारों के प्रति गंभीरता ने ही सबा हैदर को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है कि पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है।
विरासत में मिला है समाज सेवा का जज्बा
सबा हैदर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं। उन्होंने अमेरिका में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और नशा विरोधी अभियान पर खूब काम किया है। उन्हें समाज सेवा का जज्बा विरासत में मिला है। बता दें कि सबा हैदर की मां महजबीं हैदर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं। यूपी जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर अली हैदर की बेटी सबा के दो छोटे भाई हैं, अब्बास हैदर और जीशान हैदर। अब्बास गाजियाबाद में अपना कारोबार करते हैं और जीशान दुबई में।सबा हैदर का परिवार गाजियाबाद में संजयनगर के चित्रगुप्त विहार में रहता है।