Ghaziabad News : गाजियाबाद के वैशाली इलाके की एक सोसायटी में युवती ने नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवती की हालांकि मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन उसे आनन फानन में पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाली युवती की पहचान 20 वर्षीय मोहिनी के रूप में हुई है। युवती सोसायटी के पास ही रहती थी। उसके पिता सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सीतापुर का रहने वाला है परिवार
नीलपदम कुंज सोसायटी के पास ही बुद्ध विहार में 20 साल की मोहिनी अपने माता- पिता के साथ रहती थी। वह नीलपदम कुंज सोसायटी के कई फ्लैटों में काम करने आती थी। कौशांबी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि मोहिनी के पिता सुरक्षा गार्ड की नौकरी करके परिवार की गुजर बसर करते हैं। परिवार मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला है। मोहिनी के द्वारा आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, अभी तक ऐसा कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घर से मोमोज खाने निकली थी युवती
मोहिनी की मां ने बताया कि वह घर से मोमोज खाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, फिर वह कैसे सोसायटी की नौवीं मंजिल पर जा पहुंची, कुछ पता नहीं। सोसायटी के लोगों का कहना है मोहिनी लिफ्ट से नौवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से नीचे छलांक लगा दी। सोसायटी के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर युवती को अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी, डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। चर्चा इस बात की भी है कि युवती घर से दौड़कर आई थी, इसलिए लग रहा है कि उसकी किसी से कहासुनी हुई होगी और आवेश में उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस परिजनों से भी मामले में पूछताछ कर रही है।
सोसायटी में मेड का काम करती थी युवती
नीलपदम कुंज सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अंशुल ने बताया कि सोसायटी के बगल में बुद्ध विहार में रहने वाली मोहिनी सोसायटी के कई फ्लैटों में मेड का काम करती थी। काम करके वह अपने घर चली गई थी, लेकिन बाद वह दौड़ती हुई आई और लिफ्ट में सवार होकर नौवीं मंजिल पर पहुंच गई। मोहिनी के पिता उसके पीछे- पीछे सोसायटी में आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती काफी गुस्से में लग रही थी।