Ghaziabad : गाजियाबाद मैं दिन प्रतिदिन दबंगों की दबंगई बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के लाजपत नगर में देखने को मिला है। लाजपत नगर में कुछ दबंगों ने रात के समय आइसक्रीम वाले से खूब आइसक्रीम खाई। जब दुकानदार ने पैसे वापस मांगे तो दबंगों ने वापस दुकानदार से दबंगई दिखाते हुए रुपए छीन लिये। पीड़ित ने मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में की है।
आइसक्रीम का ठेला लगाता हे मोहित
गाजियाबाद की लाजपत नगर म्यूजिक शिवशक्ति विहार मैं मोहित अपनी परिवार के साथ रहता है। मोहित मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मोहित के पिता खाने पीने के सामान का ठेला लगाते हैं। मोहित खुद घर का पालन पोषण करने के लिए आइसक्रीम का ठेला लगाता है।
पैसे मांगने पर की मारपीट
मोहित ने बताया कि शनिवार रात को करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था, तभी 5 लड़के उसके पास आए और आइसक्रीम देने के लिए बोलने लगे। दबंगों ने तरह-तरह की आइसक्रीम खाई। जब उन्होंने करीब 755 आइसक्रीम खा ली, तो मोहित उनकी बातों को ट्रकाने लगा। मोहित के आइसक्रीम के पैसे मांगने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। दबंगों ने उल्टे मोहित की जेब में रखे 1500 रुपए भी छीन लिए।
एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ा
मारपीट के दौरान मोहित ने शोर मचा दिया। जिसे सुनकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन मोहित ने एक आरोपी को दबोच लिया। मौके पर एकत्र हुए लोगों की मदद से मोहित ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का बयान
साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए युवक के साथ पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।