गाजियाबाद में किशोर की मौत : घर के दरवाजे पर मिला शव, परिजन बोले- दोस्तों ने गला दबाकर की हत्या 

गाजियाबाद | 6 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | मृतक के गमगीन परिजन और आसिफ की फाइल फोटो



Ghaziabad News : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के भोजपुर स्थित गांव नाहली में एक 16 वर्षीय किशोर का शव घर के गेट पर पड़ा मिला है। परिजनों ने दोस्तों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को घर के गेट पर फेंका गया है। वहीं पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद इसे आत्महत्या बता रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
आसिफ की मौत से परिवार में कोहराम 
जानकारी के मुताबिक फारूक अपनी पत्नी फुरू, बेटे शादाब, आसिफ, वाजिद और दो बेटियों वसीदा और निशा के साथ गांव नहाली में रहते हैं । फारूक मजदूरी करते हैं। बेटा आसिफ पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ मजदूरी करता था। फारूक ने बताया कि आसिफ को बाइक सवार दोस्त अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह घर पर आराम कर रहे थे, तभी बाइक सवार ने उसका शव दरवाजे पर फेंक दिया और भाग गये। फारूक आसिफ को बेहोश समझकर ग्रामीणों की मदद से डॉक्टर के पास ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

परिवार ने रंजिश से किया इनकार 
फारूक ने आरोप लगाया कि आसिफ की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका शव दरवाजे पर फेंक दिया। परिवार ने रंजिश से इनकार किया है। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घंटों तक हंगामा चलता रहा। काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।

पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण होगा स्पष्ट
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

अन्य खबरें