गाजियाबाद में फर्जीवाड़ा : शातिरों ने ऐसे ठगे 21 लाख, अब साइबर थाना पुलिस लेगी खबर, और भी हैं ऐसे मामले

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : गाजियाबाद के ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन साइबर अपराधी लोगों को नए- नए हथकंडे अपनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। कविनगर में रहने वाली शिखा से साइबर क्रिमिनल्स ने ऑनलाइन गेम्स के लिए लाईसेंस के नाम पर ही करीब 21 लाख की चपत लगा दी। यह रकम कई बार में ट्रांसफर कराई गई और गेम्स खेलकर मोटी कमाई के सब्जबाग दिखाए गए। शिखा ने जब अपने पैसे वापस निकालने का प्रयास किया तो टैक्निकल एरर बताकर और रकम मांगी गई। शिखा अब चुकी थी उसके साथ फ्रॉड हो गया है। उसके बाद उन्होने साइबर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

डामैन गेम्स के बहाने लगाया गया चूना
शिखा के द्वारा साइबर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने 2023 में डामैन गेम्स का विज्ञापन देखकर खेलने के ल‌िए क्लिक किया था। ‌बताई गई प्रक्रिया पूरी करते हुए वह आगे बढ़ीं तो गेम्स खेलने के लाईसेंस की जरूरत बताकर रकम की डिमांड की गई। आरोप है कि कई बार में अलग- अलग मदों में शिखा से 20.55 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। उनके वॉयलट में शो हो रही रकम निकालने का प्रयास किया गया तो फिर टैक्निकल एरर बताकर और रकम की डिमांड की गई। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

कार बेचने के नाम पर चार लाख हड़पे
मोदीनगर निवासी अजय चोपड़ा ने टैक्सी चलाने के ल‌िए एक कार का सौदा किया था। पैसा चुकाने के ल‌िए उन्होंने पत्नी के गहने बेचकर रकम जुटाई और कार की एबज में प्रवेश कुमार को 3.95 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। बाकी रकम नाम ट्रांसफर होने पर देने की बात हुई। जांच करने पर पता चला कि कार एक ऑनलाइन टैक्स सर्विस देने वाली कंपनी में ब्लैक लिस्ट निकली, इसके अलावा कार पर फाइनेंस कंपनी का लोन भी निकला। आरोप ‌है हि अजय चौपड़ा ने प्रवेश कुमार से अपनी रकम वापस मांगी तो उसने जान से मारने की धमकी देकर पैसा देने से मना कर दिया।

प्लॉट के नाम पर छह लाख हड़पे
मुरादनगर थानाक्षेत्र में पाइप लाइन रोड पर प्लॉट के नाम पर 6.30 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। याकूतपुर मवी गांव निवासी दीन मोहम्मद ने पाइपलाइन रोड पर 10 हजार रुपये प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से 66 ‌वर्गमीटर के प्लॉट का सौदा किया था। अगस्त, 2024 में प्लॉट का बैनामा होना था, लेकिन तय समय पर भुगतान किए जाने के बाद भी विक्रेता पक्ष बैनामा करने को तैयार नहीं है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अफसान और कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य खबरें