Ghaziabad : बैंक का अधिकारी बनकर युवक से ठगी, खाते से निकाले एक लाख रुपए

Google photo | Symbolic Photo



Ghaziabad : मुरादनगर की ब्रजविहार कॉलोनी निवासी एक युवक से यूपीआई नम्बर बंद करने की बात कहकर खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की ब्रजविहार निवासी संजय सिंह परिवार सहित रहते है।

मोबाइल पर ओटीपी नम्बर
पीड़ित ने बताया कि कई दिन पहले मेरे पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके खाते से कोई लगातार पैसे निकाल रहा है। यदि आप चाहे तो यूपीआई नम्बर बंद कर सकता हूं। इसके बाद संजय सिंह ने उक्त युवक केा अपने खाते और मोबाइल पर ओटीपी नम्बर की जानकारी दे दी। संजय सिंह ने बताया कि अपना खाता चैक कि चार बार में एक लाख रुपये नकदी निकाली जा चुकी है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टील का गेट बनवाने की बात कहकर निकाले 94 हजार
मुरादनगर की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी एक व्यापारी से स्टील का गेट बनवाने की बात कहकर उनके खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मईनुद्दीन परिवार सहित रहते है। वह स्टील और लोहे के गेट बनाने का काम करते हैं। उनके पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले युवक ने कहा कि आप स्टील का गेट बनाते हो क्या। इसके बाद मईनुद्दीन ने हां कर दी। इसके बाद उक्त युवक ने उनके मोबाइल नम्बर ले लिए। थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से दो बार में 94 हजार रुपये से अधिक पैसे कटने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें