Ghaziabad News : कोरोना में जान गंवाने वालों को 50-50 लाख, प्रशासन ने जारी की सूची

गाजियाबाद | 4 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | Symbolic Photo



Ghaziabad News : गाजियाबाद में कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि दी जा रही है। ऐसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार को यह धनराशि दी जाएगी, जो कोविड काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा बैठे थे। गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से ऐसे पांच कर्मचारियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह है पूरा मामला
कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पांच सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को बड़ी राहत मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से उन्हें 50-50 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी। इसके लिए उच्चस्तर से स्वीकृति मिल चुकी है। सभी आश्रितों के बैंक खाते में यह रकम सीधे भेजी जाएगी। इस सूची में कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाले सहायक अभियंता राम अवतार, पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी राजकुमार, नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी संजीव, परिवहन विभाग के संविदा परिचालक सुबोध कुमार शर्मा और नियमित चालक संजीव कुमार की मौत हो गई थी। मृतक के आश्रित वसुंधरा, बागपत, ग्राम खिंदौड़ा गाजियाबाद, शिब्बनपुरा और भोजपुर क्षेत्र में रह रहे हैं। इन आश्रितों को 50-50 लाख रुपए दिए जायेंगे। उत्तर प्रदेश शासन राजस्व अनुभाग के विशेष सचिव राम केवल ने इस बाबत जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र भेजकर अनुग्रह धनराशि की स्वीकृत होने की सूचना दी है।

अन्य खबरें