गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर पलटी कार : मौत को छूकर वापस लौटा ड्राइवर, जानिए कैसे बची जान

गाजियाबाद | 7 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | नेशनल हाईवे पर पलटी कार



Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दिल्ली से मेरठ जाते समय कार पलट गई। इस बीच कार में बैठे युवक को लगा अब वह मर जाएगा। लेकिन गनीमत रही कि एयरबैग सही समय पर खुल गया और वह बच गया। घटना के समय युवक दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। राहगीरों ने कार को सीधा खड़ा कराया।

सीआईएसएफ कट के पास पलटी कार 
इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि शनिवार देर रात विकास जोशी नाम का युवक कार से दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहा था। सीआईएसएफ कट के पास अचानक उनकी कार पलट गई। गनीमत रही कि एयरबैग समय पर खुल गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी सीधी खड़ी कर दी। 

माता-पिता मौके पर पहुंचे 
पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली। हादसे की जानकारी विकास जोशी के माता-पिता को हुई तो वह भी मौके पर आ गए। पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें