गाजियाबाद : MLA नंदकिशोर गुर्जर बोले आप नेताओं पर रासुका लगे, LG को लिखा खत, केजरीवाल पर लगाए ये आरोप

Tricity Today | MLA Loni Nandkishor Gurjar



Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र ने भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि वोट के लिए बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमानों के आधार कार्ड और पहचान पत्र बनवाने वाले “आप” नेताओं पर रासुका  के तहत मुकदमा दर्ज हो। घुसपैठिंयों को खदेड़ने के लिए पहली बार देश की राजधानी में सत्यापन ‌अभियान शुरू कराने के लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया भी किया है। लोनी विधायक ने दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा है कि इस पहल के दिल्ली एनसीआर के लोगों की ओर से साधुवाद।

पत्र में इन आप नेताओं के नाम लिखे
रासुका के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के एलजी को भेजे पत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा है कि आप नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, हाजी युनूस और अमानतुल्ला खान के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इन सब नेताओं ने वोट के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या स्थानीय जनता की सुरक्षा और संसाधनों को प्रभावित करने के साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।

घुसपैठियों ने पैसा लुटाने का लगाया आरोप
दिल्ली सरकार के द्वारा वक्फ़ बोर्ड को अनुदान देकर पिछले दरवाजे से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के पेट भरने का काम ‌अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अमानतुल्ला खान जैसे पिछले 10 साल से कर रहे हैं। यहीं लोग दिल्ली का पैसा मौलवियों और इमाम के ऊपर सिर्फ इसलिए हर माह लुटा रहे हैं जिससे इनका वोट बैंक बना रहे। यह पैसा दिल्ली की जनता का था। दिल्ली की जनता के खून पसीने की कमाई थी, जिसे साफ पानी और स्वच्छ हवा देने पर खर्च करने की जगह मौलवियों पर खर्च किया जा रहा है। आज जब इनके वोट बैंक पर चोट हुई है तो यह बिलबिलाने लगे हैं।

ओखला- मुस्तफाबाद विधायक पर सवाल
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में ओखला और मुस्तफाबाद के विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोट के लिए बांग्लोदेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराकर दिल्ली के आसपास बसाने का काम किया है। लोनी में ऐसे तमाम बांग्लादेशी बसा दिए गए जो सिर्फ वोट देने दिल्ली जाते हैं,  या फिर दंगों में इनका इस्तेमाल होता है। जहांगीर पुरी दंगा हो चाहें डासना मंदिर पर हमले की बात हो, सब जगह इन्ही घुसपैठियों का रोल होता है।

घुसपैठियों को मिलती है दिल्ली सरकार की मदद
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एलजी को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण में तमाम ऐसे लोग मिले, जिनके पास दिल्ली के आधार कार्ड, पहचान पत्र और राशन कार्ड मिले। ये दस्तावेज स्थानीय विधायक की संस्तुति के बिना नहीं बन सकते। कुछ लोगों पर पश्चिमी बंगाल के आधार कार्ड भी मिले हैं। लोगों ने दिल्ली सरकार द्वारा मदद किए जाने की बात भी स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि ओपन बार्डर होने के चलते बंगाल और त्रिपुरा के रास्ते भारत में आए और मुर्शिदाबाद और मालदा आदि क्षेत्रों में फर्जी दस्तावेजों से जमीन खरीदकर ‌दिल्ली आ जाते हैं और फिर दिल्ली सरकार की मदद से तमाम दस्तावेज हासिल कर लेते हैं।

अमानतुल्लाह पर यूपी की जमीन कब्जाने का आरोप
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने के बाद बड़ी तेजी से कूड़ा सिंडीकेट चलाने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को पार्कों और सड़कों पर अतिक्रमण तेजी से बढ़ा है। उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह पर संजय सिंह के कहने पर दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन पर कब्जा करने के भी आरोप लगाए हैं। ऐसे तमाम साक्ष्य हैं जिससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के पैसे को बांग्लादेशियों का भरण पोषण करने पर खर्च कर रही है। किसी भी आप विधायक के द्वारा आज तक एक भी पत्र बांग्लादेशी और रोहि‌ंग्या घुसपैठियों के खिलाफ नहीं लिखा गया है।

संस्तुति करने वाले पर भी हो कार्रवाई
लोनी विधायक ने एलजी से मांग की है कि सत्यापन अभियान के दौरान यह भी देखा जाए कि बांग्लोदेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के आधार कार्ड या राशन कार्ड बनाने के लिए संस्तुति किसने की है और संस्तुति करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत सख्त कार्रवाई हो ताकि देश की जनता यह जान सके कि आम आदमी पार्टी के द्वारा वोट के लिए देश की सुरक्षा के साथ किस स्तर तक खिलवाड़ किया गया है।

“आप” की मान्यता रद्द करने की मांग
विधायक ने कहा है कि भारत की आंतरिक सुरक्षा और पूरे दिल्ली- एनसीआर के लिए खतरा बन चुके रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पनाह देने में संलिप्त अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अमानतुल्लाह खान, हाजी युनूस और अन्य के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाए और साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए फर्जी मतदाता बनाने का महापाप करने वाली आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए।

अन्य खबरें