Tricity Today | अवैध कालोनी पर गड्ढे खोदता जीडीए को बुलडोजर, जीडीए को मिली दो नई जेसीबी।
Ghaziabad News : अवैध निर्माण को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सख्त है। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर शुक्रवार को राजनगर एक्टेंशन पहुंचे जीडीए के बुलडोजर ने गड्ढे खोदकर निर्माण साइट का रास्ता बंद करते सील लगा दी। जीडीए के पीआरओ ने बताया कि प्रवर्तन जोन-1 के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को ग्राम नूरनगर के खसरा नंबर- 225 की करीब 6000 वर्गमीटर भूमि पर शौकीन चौधरी द्वारा मिट्टी भराई का कार्य किया गया था। इसके अलावा खसरा संख्या- 292, ग्राम सद्दीनगर, एनएच- 58, मेरठ रोड निकट, राजनगर एक्सटेंशन के पास लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर अवैध निर्माण रोकने के लिए जेसीबी की सहायता से स्थल पर गहरे-गहरे गड्ढे खोदकर स्थल को सील कर दिया गया।
कालोनाइजर्स ने विरोध किया
कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ताओं द्वारा मौके पर जीडीए की टीम का विरोध किया गया लेकिन पुलिस व प्राधिकरण दस्ते डंडे फटकारते हुए सभी को मौके से भगा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्रभारी, प्रवर्तन जोन-एक द्वारा निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किसी ने भी निर्माण किया तो संबंधित अभियंताओं और सुपरवाइजर को बख्शा नहीं जायेगा। जोन प्रभारी के द्वारा अभियंताओं और सुपरवाइजर को संबंधित क्षेत्र की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
आमजन से भी की अपील
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने आमजन से अपील की है कि अवैध संपत्ति में निवेश न करें। जीडीए अधिसूचित क्षेत्र में कहीं भी निवेश करने से पहले संपत्ति के बारे में जीडीए से अवश्य कर लें। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कालोनाइजर द्वारा बनायी जा रही अवैध कालोनियों में संपत्ति न खरींदे, क्योंकि ऐसी अवैध कालोनियों में निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण किया जा सकता है।
जीडीए ने खरीदीं चार नई जेसीबी
अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज करने के उद्देश्य से जीडीए ने चार नई जेसीबी खरीदी गई हैं। इनमें से दो की डिलीवरी शुक्रवार को हो चुकी है, दो अन्य जेसीबी भी जल्द ही जीडीए को प्राप्त हो जाएंगे। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि चार नई जेसीबी आने से अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए के अभियान को और गति मिलेगी