Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गोविंदपुरम मंडी में चल रही है। पहले 10 राउंड के रूझान आ चुके हैं। अब तक भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा अकेले दो- तिहाई मत लेकर बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। एक- तिहाई मतों में चुनाव लड़ रहे बाकी 13 प्रत्याशी हैं। पहले राउंड से ही बढ़त बनाकर चले भाजपा के संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव के मुकाबले 31, 938 मतों से बढ़त बना ली है।
संजीव शर्मा का विधायक बनना तय
भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की यह बहुत बड़ी लीड है। जानकारों का मानना है कि अब चुनाव परिणाम में बहुत उलटफेर होने की गुंजाइश नहीं रह गई है। बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 33.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 1,53, 743 मत पड़े हैं, इनमें से करीब 64,611 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।
नोटा ने अब तक आठ प्रत्याशी पछाड़े
दसवें राउंड तक गिनती पूरी होने के बाद भाजपा के संजीव शर्मा को 42,287 मत मिले हैं। सपा प्रत्याशी के हिस्से 10,349 मत आए हैं जबकि बसपा प्रत्याशी को मात्र 4026 मत मिले हैं। अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी को 2351, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी को 3021 और रवि कुमार को 1559 मत प्राप्त हुए हैं। बाकी प्रत्याशियों के मत अभी तीन अंकों से आगे नहीं बढ़े हैं। नोटा के हिस्से अब तक 355 तक मत आए हैं, यह संख्या बाकी आठ प्रत्याशियों को मिले मतों में सबसे ज्यादा है।