Tricity Today | कौशांबी बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण हटाता नगर निगम का बुलडोजर।
Ghaziabad News : सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ गाजियाबाद नगर निगम का अभियान जारी है। खासकर सड़क किनारे यातायात में अवरोध उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को लेकर नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ज्यादा सख्त हैं। नगरायुक्त के निर्देशन में शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने वसुंधरा, विजयनगर और कविनगर जोन में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों से कुल 82,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा कौशांबी बस अड्डे से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक सड़क किनारे अतिक्रमण बुलडोजर चलाया गया।
विजयनगर - कविनगर जोन में भी चला अभियान
नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता शुक्रवार को कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचा और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। नगर निगम के दस्ते ने वैशाली मेट्रो स्टेशन तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया। वसुंधरा जोन अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में लगभग 32,000 का जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा विजयनगर जोन में अतिक्रमण करने वालों से 20,000 रुपये और कविनगर जोन अंतर्गत कलेक्ट्रेट रोड पर अतिक्रमण से अतिक्रमण हटाते हुए 30, 000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
गुरुवार को वसूला गया था 4.38 लाख जुर्माना
नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को साहिबाबाद मंडी के बाहर सड़क किनारे गंदगी फैलाते 12 ट्रकों को जब्त करते हुए 12 ट्रकों से 2,83, 000 रुपये का जुर्माना वसूला था। इसके अलावा सिटी जोन में रमते राम रोड से अतिक्रमण करने वालों से 87,500 रुपये कवि नगर जोन अंतर्गत आरडीसी, राजनगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान 67,500 का जुर्माना वसूला गया था। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।