Ghaziabad News : एक किशोर से शारीरिक संबंध होने के बाद गर्भवती हुई किशोरी को तो उसके परिजन अपने घर ले आए लेकिन नवजात को अपनाने से इंकार कर दिया। 14 साल की किशोरी ने दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल किशोरी को अस्पताल से पहले ही छुट्टी मिल गई थी, अब अस्पताल से नवजात को डिस्चार्ज किए जाने पर पुलिस ने परिवार को बुलाया तो परिवार ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया।
जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया
परिवार के द्वारा नवजात को अपनाने से इंकार किए जाने पर पुलिस ने उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची। जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अलका शर्मा ने बताया कि नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि परिवार के बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पुलिस उसे लेकर पहुंची थी। बच्चे की देखभाल के लिए एक आया की डयूटी लगाई गई है।
सीडब्ल्यूसी लेगी बच्चे की कस्टडी पर निर्णय
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को फिलहाल जिला महिला अस्पताल में रखा गया है। परिवार के अपनाने से इंकार करने के बाद यह फौरी व्यवस्था की गई है। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को बच्चे की कस्टडी के संबंध में निर्णय लेना है, तब तक बच्चा अस्पताल में रहेगा। उधर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अलका शर्मा का कहना है कि सीडब्ल्यूसी के आदेश आने तक बच्चे की अस्पताल में देखभाल होती रहेगी।