गाजियाबाद : फीस मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, कहा- शोषण किया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा

गाजियाबाद | 3 साल पहले |

Tricity Today | फीस मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन



संजय नगर सेक्टर-23 स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के अभिभावकों ने फीस बढ़ाए जाने के विरोध में शुक्रवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि वे फीस जमा करने को तैयार हैं लेकिन मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर अभिभावकों का जो शोषण किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोमवार से एग्जाम शुरू हो रहे हैं। उधर, स्कूल की ओर से अभी तक बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से रिमूव नहीं किया गया है। ऐसे में इसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा।

कोरोना के कारण वैसे ही सभी की आर्थिक हालत खराब है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में फीस वृद्धि पर रोक लगाई हुई है। उसके बाद भी स्कूल ने मेंटिनेंस चार्ज को ट्यूशन फीस में जोड़कर फीस वृद्धि कर दी है। स्कूल द्वारा फीस वृद्धि वापस नही ली गई और सोमवार को बच्चों की परीक्षा रोकी गई तो स्कूल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। 

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अजय शर्मा जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक हरीश शर्मा, सपा युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित, महिपाल, नरेन्द्र पंडित, शमशाद, योगेश कौशिक, निखिल, योगेश, सरिता, ऊषा, लक्ष्मी, अनु, लीला, शुभम, हेमा, शमशाद, डॉ आशीष आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें