Ghaziabad News : शनिवार को नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का कार्यक्रम था। वह गाजियाबाद विधानसभा सभा उप-चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के समर्थन में आयोजित भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान एक गुट ने कुछ व्यक्तियों पर हमलावर होते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वीडियो फुटेज से हमलावरों की पहचान कर रही है, हमलावरों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवााई की जाएगी।
रॉयल बाल्मीकि आर्मी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं पीड़ित
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष रायल बाल्मीकी आर्मी के पदाधिकारियों का था, जो सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रेशखर आजाद को ज्ञापन देने पहुंचा था, इन लोगोंं को भीड़ ने लाठियों से बुरी तरह पीट दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय से एक्शन लिया होता ऐसी नौबत न आती। कार्रवाई करने की बजाय पुलिसकर्मी हाथ हिलाकर मारपीट करने वालों को समझाते दिखे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है आकाश और प्रमोद नाम के शख्स गंभीर चोटें आई हैं।
भाजपा पर बवाल कराने का आरोप
ऊधर आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी सतपाल चौधरी का कहना है कि भाजपा के लोगों ने सभा को खराब करने इरादे से बवाल कराया है। वे काले झंडे लेकर पहुंचे थे। जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। चौधरी ने कहा कि भाई चारा सम्मेलन में भारी भीड़ देखकर भाजपाई बौखला गए हैं। भाजपाईयों के इशारे पर ही कुछ लोग रंग में भंग डालने पहुंचे थे। लाठी- डंडों से मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।