बड़ी खबर : 28 दिसम्बर को होगी गाजियाबाद प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह के सामने होंगे ये 13 मुद्दे

Google Image | IAS Surendra Singh



Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अगली बोर्ड बैठक की तिथि तय हो गई है। जीडीए की अगली बोर्ड बैठक 28 दिसंबर को मेरठ में आयोजित की जाएगी। काफी समय बाद यह बैठक होने जा रही है। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मेरठ मंडल के आयुक्त और जीडीए चेयरमैन सुरेंद्र सिंह करेंगे।

13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने होंगे
इस दौरान 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। आगामी 28 दिसंबर को जीडीए की 159वीं बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में 13 प्रस्ताव रखे जाने हैं। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर बोर्ड बैठक संबंधी तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। जीडीए सचिव बृजेश कुमार के मुताबिक कमिश्नर सुरेंद्र सिंह का पत्र मिलने के बाद बैठक संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह होंगे मुद्दे
इन प्रस्तावों में मैसर्स इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा पेट्रोल पंप का नया आउटलेट स्थापित करने, कौशांबी योजना में ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-2 के उपविभाजन, कोयल एंक्लेव में प्रस्तावित पेट्रोल फिलिंग स्टेशन का व्यावसायिक भू-उपयोग परिवर्तित करने, नूरनगर में पर्वू में स्वीकृत ग्रुप हाउसिंग मानचित्र में योजित वाद, जीडीए में संपत्ति की सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिक, होमगार्डस् की नियुक्ति एवं दैनिक वेतन, संविदा पर कार्यरत 7 कार्मिकों को पूर्व भांति सेवा में रखने को लेकर चर्चा होगी।

बोर्ड सदस्य भी उपस्थित होंगे
इसके अलावा राजेंद्रनगर में गैस गोदाम की भूमि का भू-उपयोग परिवर्तित व्यावसायिक में करने, हिंडन रिवर मिल्स डासना में 38.27 एकड़ भूमि पर वेयर हाउसिंग इकाई की स्थापना के लिए आवासीय भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित करने और गोविंदपुरम योजना में ब्लॉक-ए में पेट्रोल पंप, टॉयलेट ब्लॉक को पेट्रोल फिलिंग स्टेशन से व्यावसायिक में करने आदि प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे। इसके अलावा चेयरमैन की अनुमति के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी के अलावा नगर आयुक्त और बोर्ड सदस्य भी उपस्थित होंगे। इस संबंध में सभी को जानकारी के लिए पत्र भेजा गया हैं।

अन्य खबरें