Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नमो भारत के दूसरे खंड का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे दूसरे खंड पर नमो भारत ट्रेन के संचालन से अब पूरे रुट की लंबाई बढ़कर 34 किमी हो जाएगी। एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक का किराया किया है। नमो भारत ट्रेन का यात्रा किराया दो श्रेणियों स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास में रखा गया है।
स्टैंडर्ड क्लास की श्रेणी का किराया होगा 90 रुपये
एनसीआरटीसी की तरफ से आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक का यात्रा किराया तय किया गया है। भारत ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए स्टैंडर्ड क्लास और प्रीमियम क्लास दो श्रेणियों में किराया तय किया गया है। स्टैंडर्ड क्लास की बात करें तो इस श्रेणी में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक का किराया 90 रुपये देना होगा। जबकि साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन के आठ स्टेशन है। जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन शामिल हैं।
न्यूनतम किराया होगा 30 रुपये
साहिबाबाद से गाजियाबाद 30 रुपये, साहिबाबाद से गुलधर 30 रुपये, साहिबाबाद से दुहाई 40 रुपये, साहिबाबाद से दुहाई डिपो 50 रुपये, साहिबाबाद से मुरादनगर 60 रुपये, साहिबाबाद से मोदीनगर साउथ 80 रुपये, साहिबाबाद से मोदीनगर साउथ 90 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। यह स्टैंडर्ड क्लास का किराया है। जबकि प्रीमियम क्लास के किराए की बात करें तो साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक के सफर के लिए यात्रा किराया 180 रुपये देना होगा। स्टैंडर्ड क्लास से प्रीमियम क्लास की किराया दोगुना रखा गया है।