काम की खबर : गाजियाबाद में अब टोकन से बनेंगे पासपोर्ट, रोजाना होंगे 200 अपॉइंटमेंट

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Mayank Tawer

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो



Ghaziabad News : गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा पाने के लिए एक नई टोकन प्रणाली लागू की जा रही है। यह व्यवस्था 3 जून से प्रभावी होगी। इसके तहत सोमवार से बृहस्पतिवार (शुक्रवार और अवकाश छोड़कर) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 150 टोकन जारी किए जाएंगे। टोकन 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिए जाएंगे।  

इसलिए लिया यह फैसला
टोकन सिस्टम से आवेदकों को लंबी लाइनों में खड़े होने की परेशानी से निजात मिलेगी। अब तक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बावजूद कई आवेदकों को कार्यालय में लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। नई व्यवस्था के तहत वॉक-इन आवेदकों के लिए भी प्रावधान किया गया है।

प्रतिदिन 200 अपॉइंटमेंट होंगे 
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के माध्यम से प्रतिदिन कार्यदिवस पर 200 अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं। लेकिन बिना अपॉइंटमेंट आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।  

इन लोगों के लिए खास व्यवस्था
वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन्हें प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 11 बजे तक टोकन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। टोकन सिस्टम से कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति को कम करने में मदद मिलेगी।

अन्य खबरें