करोड़ों लोगों के लिए काम की खबर : अब पासपोर्ट बनवाने में इस दस्तावेज की जरूरत नहीं, जानिए नए नियम

Google Image | Symbolic Image



Ghaziabad News : दंपत्तियों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरिज सार्टिफिकेट लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। पासपोर्ट विभाग ने इस अनिवार्यता को फिलहाल समाप्त कर दिया है  इसकी वजह से आवेदकों को खासी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि अगर पति को अपनी पत्नी का नाम पासपोर्ट में जुड़वाना होता था तो उसे पासपोर्ट बनवाने के लिए कोर्ट से मान्यता प्राप्त मैरिज सार्टिफिकेट जमा करान पडता था। इसकी वजह से उन दंपत्तियों को सार्टिफिकेट बनवाने में दिक्कते आती थी, जिनकी शादी सालों पहले हो चुकी होती थी। 

गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने आते हैं 14 जिलों के नागिरक
पासपोर्ट विभाग द्वारा इस अनिवार्यता को समाप्त किए जाने के बाद आवेदकों को खासी राहत मिलेगी। साथ ही पासपोर्ट बनवाने में भी आसानी होगी। बता दें कि गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में 14 जिलों के नागरिकों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रता हाजरा ने बताया कि आवेदकों को फिलहाल इस नियम से राहत दी गई है। आवेदक सामान्य तरीके से आवेदन कर सकेंगे।

अन्य खबरें