Tricity Today | कमाल दिखने वाले बच्चों का बढ़ाया हौसला
Ghaziabad News : भारत के 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति गाजियाबाद ने माउंट लिट्रा जी स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ मिलकर रन फॉर नेशन मैराथन का आयोजन किया। कड़कड़ाती ठंड में भी क्रॉसिंग्स रिपब्लिक के लगभग 700 से अधिक लोगो ने अत्यंत जोश के साथ भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती इन्दु शर्मा ने तिरंगा फहराकर किया। कार्यक्रम के संयोजक क्षितिज सिंघल ने बताया की इस मैराथन को तीन महिला आयु वर्ग एवं तीन पुरुष आयु वर्ग में बांटा गया था, जिसमें 8 से 15, 16 से 55 और 56 से ऊपर के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
यह है पूरा मामला
मैराथन में 8 से 15 वर्ष के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रशांत, द्वितीय स्थान प्रियांश जैन, तृतीय स्थान शुभ राजपूत, 8 से 15 वर्ष की महिला वर्ग में प्रथम स्थान श्रेया, द्वितीय स्थान वैष्णवी, तृतीय स्थान पीहू यादव को मिला। जिसमें 16 से 55 वर्ष के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हर्ष राजपूत, द्वितीय स्थान रोहन, तृतीय स्थान आयुष, 16 से 55 वर्ष की महिला वर्ग में प्रथम स्थान राधा, द्वितीय स्थान पायल, तृतीय स्थान रिद्धि को मिला।
इन लोगों ने लिया भाग
56 वर्ष के ऊपर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जसबीर सिंह ढिल्लों, द्वितीय स्थान अनिल कुमार मिश्र , तृतीय स्थान केडी सिंह, 56 वर्ष की महिला वर्ग में प्रथम स्थान शुभ्रता सिंह, द्वितीय स्थान प्रेम शीला श्रीवास्तव, तृतीय स्थान जसप्रीत कौर को मिला। इन वर्गों के सभी विजेताओं को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। रन फॉर नेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धक सहयोग किया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती इन्दू शर्मा ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विवेक शर्मा, तरुण भारद्वाज, नीरज जगतिया, मिथलेश आदि मौजूद रहें।