Ghaziabad Breaking: दुहाई टोल पर पहुंचे राकेश टिकैत, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा, लोग परेशान

Tricity Today | कई किलोमीटर लंबा जाम लगा



किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित दुहाई टोल पर पहुंचे। इस दौरान दुहाई से डासना टोल प्लाजा तक दिल्ली-मेरठ रोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस जाम में सैकड़ों लोग फंसे हुए है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब पिछले 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक केन्द्र सरकार इन काले कानूनों को रद्द नहीं करेगी, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। इससे पहले किसान नेता हरियाणा स्थित धनसा बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

अन्य खबरें