लोकसभा चुनाव 2024 : गाजियाबाद में आचार संहिता के उल्लंघन पर होगा कड़ा एक्शन, 24 घंटे काम करेगा प्रशासन कंट्रोल रूम

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | आचार संहिता के उल्लंघन पर होगा कड़ा एक्शन



Ghaziabad News : गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस दौरान मतदाता के लिए शिकायत और सुझाव देने के लिए टेलीफोन नंबर 0210-2822980, 0210-2822981, 0210-2822982, 0210-2822983 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर मतदाता 24 घंटे अपनी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गाजियाबाद जिले में आचार संहिता लागू है। मतदाताओं की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन की तरफ से कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत
टेलीफोन नंबर 0210-2822980, 0210-2822981, 0210-2822982, 0210-2822983 और ईमेल आईडी controlroomgzb2024@gmail.com है। मतदाता 24 घंटे अपनी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं। इन नंबरों पर आप अपने मतदाता पहचान पत्र, मतदान केंद्र, मतदान स्थल समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर उसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। जिला निर्वाचन की टीम द्वारा इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत फोन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।

अन्य खबरें