Ghaziabad : ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में 21 नवंबर की रात हुई बुजुर्ग दंपति हत्याकांड की घटना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दंपति का मर्डर करने के बाद घर से रुपए-जेवरात की लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के रुपए-जेवरात भी बरामद किए है।
वो नवंबर की रात
ट्रोनिका सिटी थाने में डीसीपी (ग्रामीण) डॉ ईरज राजा ने बताया कि ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की चर्च कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति इब्राहिम और हाजरा रहते थे। 22 नवंबर की सुबह दोनों के शव घर में पड़े मिले। हाजरा बाहर आंगन में तो इब्राहिम का शव कमरे में अंदर पड़ा हुआ था। मकान के ठीक पीछे ही इब्राहिम के बेटा और बहू अपने बच्चों सहित रहते हैं। दोहरे हत्याकांड के बावजूद रात में उनको जरा भी आवाज सुनाई नहीं दी। इसलिए शुरुआत में पुलिस ने परिजनों पर भी शक किया था। वारदात वाले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में मौजूद थे। ऐसे में पुलिस इस वारदात को चुनौती मानकर जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट किया
डीसीपी ने बताया कि ट्रोनिका सिटी प्रभारी पुनीत कुमार की टीम ने मंजेश पुत्र रामप्रकाश मेहतो निवासी आवास विकास ट्रोनिका सिटी, शुभम उर्फ शिवम पुत्र विशेष कुमार निवासी निशांत कॉलोनी ट्रोनिका सिटी और एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल संदीप पुत्र रामकिशोर उपाध्याय निवासी सिल्वर सिटी ट्रोनिका सिटी फरार है। जिनके पास से लूट के 11 हजार 900 रुपए, टूटा मोबाइल, चांदी की चैन, आधार कार्ड बरामद किया गया।
कैसे हुई थी पूरी घटना
पकड़े गए आरोपी फेरी लगाकर कबाड़ का सामान एकत्रित करने का काम करते हैं। सभी गली-मोहल्लों में जाकर कबाड़ सामान खरीदते हैं। 20 नवंबर को आरोपियों ने दीप सिटी में कबाड़ी का काम करने वाले इब्राहिम को कबाड़ बेचा था। इब्राहिम ने अपना सारा सामान किसी और को बेचा था, जिससे उसको काफी रुपए मिले थे। यह देख आरोपियों के मन में लालच आ गया था। रुपए लूटने के इरादे से सभी ने 21 नवंबर की रात करीब 2 बजे इब्राहिम के मकान पर पहुंचे। कबाड़ बेचने के बहाने गेट खटखटाया। जैसे ही हाजरा ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने कपड़े से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी कमरे में पहुंचे और इब्राहिम को भी मार डाला। वारदात करके आरोपियों ने इब्राहिम की जेब में रखे 54,500 रुपए, मृतका की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।