Ghaziabad News : आप भी लेते हैं ATM से पैसा निकालने में दूसरों की मदद, तो सावधान हो जाइए

गाजियाबाद | 10 महीना पहले | Sonu Singh

Google Photo | Symbolic



Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो एटीएम से पैसा निकालने में मदद के बहाने लोगों के अकाउंट खाली कर देता था। उसके निशान पर ऐसे लोग होते थे जोकि बुजुर्ग और कम पढ़े लिखे होते थे। आरोपी ने बताया कि एटीएम के आसपास ऐसे लोगों की तलाश में रहता था।

बातों-बातों में बदल देता था एटीएम
थाना मसूरी क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कमल नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कमल ने बताया कि वह एटीएम में पैसा निकालने में लोगों की मदद करते समय एटीएम बदल देता था। पैसे निकालने के दौरान एटीएम का पिन नंबर पता कर लेता था और बाद में बैंक अकाउंट खाली कर देता था।

कई बैंकों के एटीएम मिले
हरियाणा निवासी आरोपी कमल ने बताया कि वह बेरोजगार है और एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को शिकार बनाता था। उसके पास से पुलिस ने एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई बैंक के कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

अन्य खबरें