ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी हाउसिंग सोसाइटी में बड़ा बवाल : एओए पदाधिकारी का फरमान- स्कूल जाने के लिए छोटे बच्चे नहीं करेंगे लिफ्ट का इस्तेमाल, Video

Tricity Today | एओए पदाधिकारी ने लिफ्ट रोक कर बच्चों को बाहर निकाला



Greater Noida West : पंचशील ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी के B2 टावर में दूसरे फ्लोर पर प्ले स्कूल चल रहा है। इस स्कूल को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। गुरुवार को जब बच्चे कंधे पर बैग टांगकर लिफ्ट के माध्यम से दूसरे फ्लोर पर स्थित प्ले स्कूल में जा रहे थे तो एओए के एक सदस्य ने बच्चों को रोक दिया। इसको लेकर सोसाइटी में नया बखेड़ा शुरू हो गया है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्ले स्कूल में जाने वाले बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से मना कर दिया है। जिसको लेकर अभिभावकों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। लोगों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी की इस हरकत को गलत बताया है।
पूरी घटना वीडियो में कैद
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एओए के एक सदस्य ने छोटे बच्चों को दूसरे फ्लोर पर स्थित स्कूल जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग करने से रोका। वीडियो में दिख रहा है कि जब बच्चे लिफ्ट में चढ़ गए तो जबरदस्ती लिफ्ट रोकी गई और मजबूरी में बच्चे लिफ्ट से बाहर आ गए। यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई है।

करीब 2 हजार लोग सोसाइटी में रहते हैं
बताया जा रहा है कि इस विवाद के दौरान अभिभावकों और एओए पदाधिकारी के बीच करीब 10 मिनट तक बहस हुई। उसके बावजूद भी एओए पदाधिकारी ने छोटे और मासूम बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग नहीं करने दिया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के काफी टावर में कई सारे प्ले स्कूल हैं। प्ले स्कूल के साथ अन्य कमर्शल गतिविधियां संचालित की जाती है। निवासियों का सवाल है कि ऐसे में बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से कैसे रोका जा सकता है? सोसाइटी में करीब 2 हजार परिवार रहते हैं। जिसमें से अधिकतर लोगों ने एओए सदस्य की इस हरकत को गलत बताया है।

अन्य खबरें