Greater Noida News : नोएडा एक्सटेंशन में इतनी सोसाइटी नहीं है, जितनी वहां की समस्याएं हैं। शनिवार को पंचशील ग्रीन्स-1 और सोसायटी के बाहर सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर आ गई, लेकिन पुलिस ने कोई समझौता नहीं करवाया। आरोप है कि पुलिस ने आपस में विवाद सुलझाने के लिए कहा था।
अवैध बाजार के कारण लोग परेशान
पंचशील ग्रीन्स-वन हाउसिंग सोसायटी के निवासी मयंक प्रताप ने बताया कि उनकी सोसाइटी के बाहर अवैध तरीके से सब्जी की रेहड़ी लगाई जाती हैं। यह अवैध बाजार किसी स्थानीय नेता से मिलीभगत करके लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवैध बाजार की वजह से सोसाइटी वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को जब सोसायटी के बाहर अवैध तरीके से बजार लगा जा रहा था तो निवासियों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्राधिकरण और पुलिस से नहीं मिल रही मदद
सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की है। बल्कि यह कह दिया कि तुम दोनों आपस में मामले को सुलझा लो। अगर ऐसे में कोई विवाद या मारपीट की स्थिति पैदा हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता। निवासियों कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी काफी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी स्थानों पर अवैध तरीके से बाजार लगाया जा रहा है, जिसके खिलाफ निवासी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन ना तो प्राधिकरण से मदद मिली है और ना ही पुलिस से मदद मिल रही है।