Greater Noida West : डॉक्टर की नाबालिग बेटी घर से लापता, साथ में एक लाख लेकर हुई फरार

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida West : थाना बिसरख क्षेत्र से एक डॉक्टर की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिकुंज कॉलोनी के निवासी एक डॉक्टर ने 14 अक्टूबर की शाम अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर के अनुसार उनकी बेटी शाम 7 बजे से घर से गायब है। वह एक लाख रुपये नकद और कुछ अन्य सामान लेकर गई है। डॉक्टर ने मनीष पुत्र साबिर निवासी बुलंदशहर पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। आरोपी युवक मनीष के खिलाफ भी जांच जारी है। पुलिस कई एंगल से इस घटना की छानबीन कर रही है, जिससे नाबालिग को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।

अन्य खबरें