ग्रेटर नोएडा वेस्ट : पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में VCAM चार्ज को लेकर बवाल, एओए अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा- जल्द होगा समाधान

Tricity Today | पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में VCAM चार्ज को लेकर बवाल



Greater Noida West : पंचशील ग्रीन्स-1 में कॉमन एरिया इलेक्ट्रिसिटी बिल (VCAM) पर निवासियों ने एओए का घेराव किया। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि कॉमन एरिया हमेशा मेंटेनेंस का हिस्सा रहा है। कॉमन एरिया में जो बिजली का बिल आता है, उसको मेंटेनेंस का हिस्सा माना जाता है। लेकिन मल्टीपॉइंट कनेक्शन के बाद एनपीसीएल के द्वारा कॉमन एरिया का बिजली बिल सीधा मीटर से काटा जा रहा है। इसके बावजूद भी एओए के द्वारा VCAM चार्ज को मेंटेनेंस से कम नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से निवासी दोगुना बिजली का बिल दे रहे हैं।

एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान
अपनी इस समस्या का समाधान करवाने के लिए रविवार को सोसाइटी के निवासियों ने एओए दफ्तर पर जाकर एनपीसीएल का विरोध जताया। निवासियों ने कहा है कि भविष्य में निवासी मेंटेनेंस का भुगतान VCAM चार्ज काटकर करेंगे। इस पर पंचशील ग्रीन्स-1 के अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि बहुत जल्द GBM की मीटिंग बुलाई जाएगी। जिसमें सर्व सहमति से इसका फैसला लिया जाएगा कि कॉमन एरिया इलेक्ट्रिसिटी बिल कॉमन चार्ज में जोड़ा जाएगा। एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने सभी रेजिडेंन्ट्स को आश्वासन दिया है कि जल्दी एक जीबीएम बुलाई जाएगी। जिसमें रेजिडेंन्ट्स सर्वसम्मति से जो भी फैसला करेंगे, एओए उस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हुए पालन करेगी।

 

अन्य खबरें