Greater Noida West : मंगलवार को दोबारा से पंचशील ग्रीन्स-1 हाउसिंग सोसाइटी के बाहर कुछ लोग सब्जी की अवैध रेहड़ी लगा रहे है। सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। जब प्राधिकरण के कर्मचारियों ने अवैध सब्जी बाजार हटाने के लिए बोला तो उल्टा उनपर लोग गर्म हो गए। बड़ी बात यह है कि इस घटना के दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस हाथ में हाथ बांधे खड़ी रही।
क्या है पूरा मामला
पंचशील ग्रीन्स-वन हाउसिंग सोसायटी के निवासी मयंक प्रताप ने बताया कि उनकी सोसाइटी के बाहर अवैध तरीके से सब्जी की रेहड़ी लगाई जाती हैं। यह अवैध बाजार किसी स्थानीय नेता से मिलीभगत करके लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवैध बाजार की वजह से सोसाइटी वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को जब सोसायटी के बाहर अवैध तरीके से बजार लगा जा रहा था तो निवासियों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्राधिकरण के कर्मचारी को धमकाया
मयंक प्रताप ने बताया कि इस दौरान प्राधिकरण को भी मामले की जानकारी दी गई। प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अवैध तरीके से सब्जी की दुकानें लगाने वालों को अपनी रेहडी हटाने के लिए कहा, लेकिन सब्जी वालों ने उल्टा प्राधिकरण कर्मचारियों को धमका दिया। बड़ी बात यह है कि इस दौरान बिसरख थाना पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस की हिम्मत इतनी नहीं थी कि सब्जी वालों को हटाया जाए।