चार गुना मुआवजे के लिए महापंचायत

|



ग्रेटर नोएडा। हजरतपुर गांव में प्राधिकरण के खिलाफ धरना दे रहे किसानों ने चार गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत के विकसित प्लॉट आदि की मांग की है। जिसके लिए 07 नवंबर को धरना स्थल पर महापंचायत बुलाई हैं। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि वर्ष 2009 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हजरतपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया था। किसान प्राधिकरण के खिलाफ कोर्ट चले गए। वर्ष 2014 में कोर्ट ने अधिग्रहण रद्द कर दिया था। अब प्राधिकरण किसानों के खेतों से हाईटेंशन बिजली की लाइन के खंभे लगवा रहा है। जिसका काम किसानों ने बंद करवा दिया है। किसान धरना देकर बैठे हैं। इस मौके पर जयवीर फौजी उदय वीर भाटी, शीशपाल फौजी, अजयपाल, सोहनपाल, हेतराम आदि किसान मौजूद थे।

अन्य खबरें