जेवर एयरपोर्ट के पास : यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम हुई हिट, 30 हजार लोगों ने दिखाई रुचि

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण की 7 सितंबर को निकाली गई 417 प्लॉटों के लिए आवासीय स्कीम सफल हो गई है। अभी तक प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक 30 हजार एप्लीकेशन लोगों ने डाउनलोड की है और 26,509 का लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है। जबकि 12,713 लोगों ने रजिस्ट्रेशन मनी के साथ अपना फार्म जमा करा दिए हैं। 

स्कूल के बच्चों से कराया जाएगा ड्रॉ 
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यह स्कीम 7 अक्टूबर तक चलेगी और इसके बाद इसका मैनुअल तरीके से ड्रॉ कराया जाएगा। ड्रॉ रिटायर्ड जजों की देखरेख में कराया जाएगा। जिससे कि किसी तरह का कोई गड़बड़ी न हो सके। ड्रा किसी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा कराया जाएगा।

अन्य खबरें