ग्रेटर नोएडा में युवक की गला काटकर हत्या : सर्विस रोड पर मिली लाश, पीटने के बाद उतारा मौत के घाट

Tricity Today | घटनास्थल की फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित 130 मीटर रोड पर गुरुवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को पहले जमकर पीटा गया और फिर धारधार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

जानिए पूरा मामला 
गुरुवार सुबह थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि 130 मीटर रोड पर 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। उसके गले पर भी चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। फोरेंसिक साइंस, सर्विलांस टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की मदद से शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी हृदयेश कठेरिया का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबरें