ग्रेटर नोएडा: 'एक दौड़ बेटियों के नाम' में छाईं अंशू, तन्नू और सलेली नागर

Tricity Today | एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी के विजेता



Greater Noida News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी ने "एक दौड़ बेटियों के नाम" प्रतियोगिता का आयोजन किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर की स्पोर्ट्स ऑफिसर पूनम विश्नोई शामिल हुईं। इस आयोजन में लड़कियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अंशू, तन्नू और सलेली नागर ने प्रथम स्थान हासिल किए हैं।

एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी के कोच सोनू भाटी पाली और मुन्नी नागर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर "एक दौड़ बेटियों के नाम" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूनम विश्नोई, सोनू भाटी, जतन प्रधान घरबरा, किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर औरअमित भाटी लडपुरा रहे। मुन्नी नागर ने बताया कि 60 मीटर दौड़ अंडर-12 में अंशू को प्रथम स्थान मिला है। द्वितीय स्थान पर तन्नू और तृतीय स्थान शारदा राघव ने हासिल किया है। 

अंडर-16 कैटेगरी की 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तन्नू को मिला है। द्वितीय स्थान निकिता लोहिया और तृतीय स्थान शीतल नागर ने हासिल किया है। ओपन 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सलेली नागर, द्वितीय स्थान भूमि और तृतीय स्थान रिया भाटी ने हासिल किया है। ओपन 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सलोनी नागर, द्वितीय स्थान निशिता और तृतीय स्थान तन्नू ने हासिल किया है। इस मौके पर जतन प्रधान घरबरा, कुलदीप भाटी, ओमपाल भाटी, अमित भाटी, लोकेश भाटी और सीपी सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें