Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की खूबसूरती वापस लौटेगी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के तहत प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने खास प्लान बनाया है। महाप्रबंधक परियोजना आशीष कुमार सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। परियोजना, जल, सीवर, और सफाई विभाग के सभी प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजरों के लिए नई उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी को अनिवार्य रूप से सुबह 9:30 बजे महाप्रबंधक परियोजना के दफ्तर में उपस्थित होना होगा।
सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक फील्ड में रहेंगे अफसर
महाप्रबंधक परियोजना के निर्देशानुसार, सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र में रहकर निर्माण कार्य की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद दोपहर 2 बजे से अधिकारी अपने कार्यालय लौटकर प्रशासनिक कार्य संपन्न करेंगे।
आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण के कई विकास कार्यों जैसे ग्रामीण विकास, सीवर, जल, और सफाई से संबंधित कार्यों में समय पर उपस्थिति की कमी के कारण गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि देरी और अनुपस्थिति से लोगों में प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही थी और कई तरह की चर्चाओं को बढ़ावा मिल रहा था।
आदेश नहीं मानने वाले अफसर नपेंगे, सीईओ ने सख्त आदेश दिया
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर इस नई उपस्थिति प्रणाली का पालन सख्ती से किया जाएगा। जो भी अधिकारी समय पर उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय ग्रेटर नोएडा शहर में विकास कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और प्राधिकरण की छवि को मजबूत करने के लिए लिया गया है। इस सख्ती से अधिकारियों और कर्मचारियों में अनुशासन का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाई जा सके।